किरण यादव सोशल मीडिया फेसबुक का एक बहुचर्चित चहेरा है. जिसके फॉलोवर के चर्चे सोशल मीडिया में खूब वायरल है. किरण यादव बीजेपी और आरएसएस की कट्टर विरोधी के नाम से जानी जाती है. किरण यादव का मानना है की उकी और उनके पती की जॉब बीजेपी विरोध के कारण ही छुटी है. उन्होंने जॉब छीने जाने की बात फेसबुक पर कई बार की है, उन्होंने यह भी बताया की उनकी जॉब छीने जाने के बाद उनके पति को भी जॉब से हाथ धोना पडा.किरण यादव खुदको एक मिडल क्लास की महिला बताती है. और उनके चाहने वाले लाखो में है. और उनके नाम से कई फर्जी पेज, ग्रुप और प्रोफाइल बनाकर उनके आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने की बात भी उन्होंने सोशल मीडिया द्वारा अपने फॉलोवर को बताई है.