Type Here to Get Search Results !

Click

महाराष्ट्र : भीड़ ने की गौरक्षकों की कुटाई, कई लोग घायल


loading...

गौरक्षकों के नाम पर होने वाली गुंडागर्दी ना तो पीएम मोदी के आह्वान के बाद बंद हो रही बल्कि बादस्तूर जारी है. देश में पुलिस का काम खुद करने वले गौरक्षकों के साथ एस मामला पेश आया जिसके बारे में उन्होंने खुद नही सोचा होगा. मामला अहमदनगर पुणे का है जहाँ भीड़ ने गौरक्षकों की पिटाई कर दी.

क्या था मामला
कश्ती गाँव में प्रत्येक शनिवार को जानवरों की मंडी लगती है. गौरक्षकों ने बताया की उनकी 11 लोगो की टीम वहां तहकीकात करने पहुंचे की यहाँ अवैध रूप से गाय तो नही बेचीं जा रही हालाँकि यह नही बता पाए की पुलिस के होते हुए वो खुद क्यों पुलिस कार्यवाही करने पहुंचे.

वहां जाकर उन्होंने गायों से भरा एक टेम्पो रोका जिसपर गौरक्षकों का कहना है की उन्हें शक था की यह गाय कसाईखाने ले जाई जा रही है. जिसके बाद वहां मौजूद 50 लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या की कोशिश करने का मामल दर्ज कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने टैम्पों मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

स्वामी ने बताया कि इलाके से 300 से ज्यादा मामले सामने आए है। यहां से पुणे और महाराष्ट्र के कई जिलों में अवैध तरीके से गायों की तस्करी की जाती है। स्वामी ने बताया कि हमें खबर मिली थी कि टैम्पों में गायों की तस्करी की जा रही है। हमने पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी थी। पुलिस की मदद से हमने टैम्पों की जांच की। जिसमें 10 बैल और दो गायों को बचाया गया।

‘मानद पशु कल्याण अधिकारी’ होने का दावा करने वाले पुणे के शिवशंकर राजेंद्र स्वामी ने कहा कि हर शनिवार को कश्ती गांव में जानवरों का प्रसिद्ध बाजार लगता है। वो और 11 गौरक्षकों की एक टीम शनिवार सुबह श्रीगोंडा तालुका यह पता करने आए थे कि इस बाजार में गायों को अवैध रूप से तो नहीं लाया जाता। 24 साल के स्वामी पुणे में गायों की अवैध ढुलाई और वध को लेकर दर्ज किए गए करीब 300 मामलों में शिकायतकर्ता हैं।

उन्होंने बताया कि जब हम पुलिस स्टेशन से निकले तो वहां पर कुछ मीडियाकर्मी मौजूद थे। उसी वक्त 50 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिन्होंने हमारे ऊपर हमला कर दिया और हमारी पिटाई की। इस हमले में हमारे कुछ कार्यकर्ता घायल हो गई। वहीं इस हमले में भीड़ ने हमारे कुछ कार्यकर्ताओं की सोनी की चेन भी छीन ली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से खदेड़ा।

loading...


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies