Type Here to Get Search Results !

Click

आतंकी कौन ? गुजरात का कातिल या वह मुसलमान जिनके लाशो के पाट लग गए ? -अंजली शर्मा

हमेशा से फेसबुक पर बेबाकी से कलम चलाने वाली अंजली शर्मा की यह एक सबसे बेबाक कलम है,और उन्होंने मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार,मुसलमानों की हात्याओ पर रौशनी डालते हुए मुसलमानों की बदनामी करनेवालो को आईना दिखाकर सच्चाई लिखी है. वही सच्चाई आज हम आपके सामने पेश कर सहे है - संपादक
 
आतंकी_कौन ..?
-3000 से ज़्यादा मुसलमान गुजरात में क़त्ल किये गये!
-असम के दरिया लाशों से पाट दिये गये!
-कश्मीर में रोज़ाना कोई न कोई गोली का निशाना बन ही जाता है!
-मुरादाबाद में 1000 मुसलमान साफ तौर पर क़त्ल किये गये औरतों के रेप किये गये उनके गर्भ को फाड़ दिया गया
-बिलकीस बानो आज भी ज़िन्दा लाश है!
-इशरत जहां एनकाउंटर आज भी संदेह के घेरे में है!
-नजीब को गायब कर दिया गया!
-अख़लाक़ को बेकुसूर क़त्ल कर दिया गया!
-जुनैद की पीठ में 20 से ज़्यादा वार किए गये, बेकुसूर क़त्ल कर दिया गया!
-मिन्हाज को मार डाला!
-पहलू खान की जान ले ली!
-रोज़ाना कोई न कोई बेगुनाह नफ़रत का शिकार होता है! उसकी जान ले ली जाती है!
-20-20 साल बेकुसूर जेल में कैद रखा गया, ज़िन्दगी ख़राब होने के बाद ब-इज़्ज़त बरी कर दिया गया!




लब्बो_लुआब ये है कि क़त्ल भी मुसलमान ही हुये! क़ैद भी मुसलमान ही हुये! बदनाम भी मुसलमान ही हुये! आतंकी भी मुसलमान ही कहलाये! टोपी ओढ़ने का ख़ौफ़ मुसलमान झेलते हैं! दाढ़ी रखने का ख़ौफ़ मुसलमान पर है! देशद्रोह का इल्ज़ाम मुसलमान पर है! अरे बद_बख्तो क्या तुम अब भी नहीं देख रहे कि मुसलमान अपने हक़ के लिये सिर्फ सब्र किया हुआ है! अपने प्यारे नबी के तरीके पर अमल किया हुआ है! मुसलमान भीड़ बनकर जान नहीं ले रहे मुसलमान भीड़ बनकर घरों को आग नहीं लगा रहे मुस्लमान किसी की देशभक्ति पर शक भी नहीं कर रहे तुम isi के #एजेंट निकल रहे हो तुम लश्कर के आतंकी निकल रहे हो मुस्लमान के सब्र की इंतिहा को देखो मुसलमान आंदोलन करके रेल की पटरियां नहीं उखाड़ रहे मुसलमान रोड जाम नहीं कर रहे मुसलमान भीड़ का फायदा लेकर रेप भी नहीं कर रहे तुम अपने गिरेबां में झांको तो ज़रा एक सेकिंड में पता चल जायेगा! आतंकी_कौन और देशभक्त_कौन



ज्यादा से ज्यादा #शेयर करो
आप का साथ जरुरी हे सच बात आगे ले जाने के लिए
-अंजली शर्मा की फेसबुक वाल से साभार



loading...




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies