जियो के नए धन धना धन प्लान के लॉन्च होने के साथ ही एक बार फिर से टेलीकॉम सेक्टर में भूचाल आने वाला है। देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर ने 2 नए प्लान पेश किए हैं। पहला प्लान 297 रुपये का है और दूसरा 255 रुपये का है।
क्या है आइडिया का 126 जीबी डाटा वाला प्लान?
सबसे पहले बता दें कि यह प्लान फिलहाल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए यूजर्स के लिए है। साथ ही यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो वीवो का स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं।
297 रुपये वाले प्लान में वीवो मोबाइल यूजर्स को आइडिया का नया सिम कार्ड लेने पर 1.5 जीबी 4G/3G/2G डाटा 84 दिनों तक रोज मिलेगा। यानी 84 दिनों में 126 जीबी डाटा। साथ में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉलिंग भी मिलेगी। हालांकि एक सप्ताह में 1200 मिनट ही कॉलिंग की जा सकेगी। इसके बाद पैसे लगेंगे।
वहीं 255 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों तक रोज 1 जीबी 4G/3G/2G डाटा मिलेगा। इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने एक 765 रुपये का भी प्लान पेश किया है जिसमें 168 दिनों के लिए 168 जीबी डाटा मिलेगा।
वहीं 255 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों तक रोज 1 जीबी 4G/3G/2G डाटा मिलेगा। इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने एक 765 रुपये का भी प्लान पेश किया है जिसमें 168 दिनों के लिए 168 जीबी डाटा मिलेगा।
loading...