राजीव सिन्हा - नई दिल्ली
माननीय सर्वोच्च न्यायालय 2014 में माना था और नाराजगी जताई थी के आदिवासियों की जमीन हड़पने के कारण नक्सली पनप रहे है. Mar 25, 2014 को भास्कर में छपी खबर के अनुसार आदिवासियों की जमीन, अमीर और रसूखदार तबके के लोगों को ट्रांसफर करने के ‘चलन’ पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि ऐसे चलन के कारण ही उन इलाकों में नक्सली पनप रहे हैं।
अदालत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य प्रभावशाली लोगों को गैर कानूनी तरीके से जनजातियों की जमीन ट्रांसफर करने के आरोप संबंधी याचिका पर सुनवाई कर रही है। जस्टिस केएस राधाकृष्णन और विक्रमजीत सेन की बेंच ने मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि आदिवासियों की जमीनों को हड़पा जा रहा है।
अगर अदालत या सरकार से संरक्षण नहीं मिलेगा तो वे नक्सली बनने के लिए बाध्य हो जाएंगे। बेंच ने कहा, ‘क्या हम आंख मूंद कर यह सब देखते रहें।’ प्रभावशाली लोग जनजातियों से उनकी जमीनें हड़प रहे हैं। याचिका रमेश कुमार राही नाम के व्यक्ति ने दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में इलाके के डिप्टी कलेक्टर को आरोपों की जांच कर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था।
आदिवासी आन्दोलन के कार्यकर्ता हिमांशी कुमार ने सुरक्षा बालो पर सनसनीखेज इल्जाम लगाते हुए अपने फेसबुक वाल पर लिखा
छत्तीसगढ़ में तैनात सुरक्षा बल जंगलों में जाते हैं, आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार करते हैं, जंगल में लड़कियों के स्तनों को दबा कर दूध निकाल कर सिपाही जांच करते हैं कि लडकियां शादी शुदा हैं कि नहीं ? थानों में लड़कियों को नंगा रखा जाता है बिजली से उनके स्तन जलाए जाते हैं ? राष्ट्रीय मानवाधिकार जांच करता है और इसे सच घोषित करता है,
लेकिन आप इसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि आप शहर में बैठ कर हराम की खा रहे हैं, अगर सिपाही गाँव और जंगल से लूट कर नहीं लायेंगे तो आप शहर में बैठ कर क्या खायेंगे ? आप एक हिंसक और लुटेरी अर्थव्यवस्था और राज्य व्यवस्था का समर्थन कर रहे हैं, हिंसा का समर्थन मत कीजिये, अपनी हिंसा का भी समर्थन मत कीजिये, जिसमें दम हो आये हमारे साथ हम एक अहिंसक और शांतिप्रिय समाज बनाने का रास्ता जानते हैं, इसके साथ रायपुर जेल की डिप्टी जेलर वर्षा डोंगरे का स्टेट्स शेयर कर रहा हूँ जिन्होंने जेल में ऐसी जलाई गयी आदिवासी लड़कियों को देखा है जिनके स्तनों को थानों में बिजली से जलाया गया है "
पूंजीवादी व्यवस्था के शिकार जवान शहीदों को सत सत नमन्
मगर मुझे लगता है कि एक बार हम सभी को अपना गिरेबान झांकना चाहिए, सच्चाई खुदबखुद सामने आ जाऐगी... घटना में दोनों तरफ मरने वाले अपने देशवासी हैं...भारतीय हैं । इसलिए कोई भी मरे तकलिफ हम सबको होती है । लेकिन पूँजीवादी व्यवस्था को आदिवासी क्षेत्रों में जबरदस्ती लागू करवाना... उनकी जल जंगल जमीन से बेदखल करने के लिए गांव का गांव जलवा देना, आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार, आदिवासी महिलाऐं नक्सली है या नहीं इसका प्रमाण पत्र देने के लिए उनका स्तन निचोड़कर दुध निकालकर देखा जाता है । टाईगर प्रोजेक्ट के नाम पर आदिवासियों के जल जंगल जमीन से बेदखल करने की रणनीति बनती है जबकि संविधान अनुसार 5 वी अनुसूची में शामिल होने के कारण सैनिक सरकार को कोई हक नहीं बनता आदिवासियों के जल जंगल और जमींन को हड़पने का....
आखिर ये सबकुछ क्यों हो रहा है । नक्सलवाद खत्म करने के लिए... लगता नहीं । सच तो यह है कि सारे प्राकृतिक खनिज संसाधन इन्ही जंगलों में है जिसे उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को बेचने के लिए खाली करवाना है । आदिवासी जल जंगल जमींन खाली नहीं करेंगे क्योंकि यह उनकी मातृभूमि है । वो नक्सलवाद का अंत तो चाहते हैं लेकिन जिस तरह से देश के रक्षक ही उनकी बहू बेटियों की इज्जत उतार रहे हैं, उनके घर जला रहे हैं, उन्हे फर्जी केशों में चार दिवारी में सड़ने भेजा जा रहा है । तो आखिर वो न्याय प्राप्ति के लिए कहां जाऐ... ये सब मैं नहीं कह रही CBI रिपोर्ट कहता है, सुप्रीम कोर्ट कहता है, जमीनी हकीकत कहता है । जो भी आदिवासियों की समस्या समाधान का प्रयत्न करने की कोशिश करते हैं चाहे वह मानव अधिकार कार्यकर्ता हो चाहे पत्रकार... उन्हे फर्जी नक्सली केशों में जेल में ठूस दिया जाता है । अगर आदिवासी क्षेत्रों में सबकुछ ठीक हो रहा है तो सरकार इतना डरती क्यों है । ऐसा क्या कारण है कि वहां किसी को भी सच्चाई जानने के लिए जाने नहीं दिया जाता ।
मैनें स्वयं बस्तर में 14 से 16 वर्ष की मुड़िया माड़िया आदिवासी बच्चियों को देखा था जिनको थाने में महिला पुलिस को बाहर कर पूरा नग्न कर प्रताड़ित किया गया था । उनके दोनों हाथों की कलाईयों और स्तनों पर करेंट लगाया गया था जिसके निशान मैने स्वयं देखे । मैं भीतर तक सिहर उठी थी...कि इन छोटी छोटी आदिवासी बच्चियों पर थर्ड डिग्री टार्चर किस लिए...मैनें डाक्टर से उचित उपचार व आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा ।
हमारे देश का संविधान और कानून यह कतई हक नहीं देता कि किसी के साथ अत्याचार करें...।
इसलिए सभी को जागना होगा... राज्य में 5 वी अनुसूची लागू होनी चाहिए । आदिवासियों का विकास आदिवासियों के हिसाब से होना चाहिए । उन पर जबरदस्ती विकास ना थोपा जावे । आदिवासी प्रकृति के संरक्षक हैं । हमें भी प्रकृति का संरक्षक बनना चाहिए ना कि संहारक... पूँजीपतियों के दलालों की दोगली नीति को समझे ...किसान जवान सब भाई भाई है । अतः एक दुसरे को मारकर न ही शांति स्थापित होगी और ना ही विकास होगा...। संविधान में न्याय सबके लिए है... इसलिए न्याय सबके साथ हो...
हम भी इसी सिस्टम के शिकार हुए... लेकिन अन्याय के खिलाफ जंग लड़े, षडयंत्र रचकर तोड़ने की कोशिश की गई प्रलोभन रिश्वत का आफर भी दिया गया वह भी माननीय मुख्य न्यायाधीश बिलासपुर छ.ग. के समक्ष निर्णय दिनांक 26.08.2016 का para no. 69 स्वयं देख सकते हैं । लेकिन हमने इनके सारे ईरादे नाकाम कर दिए और सत्य की विजय हुई... आगे भी होगी ।
अब भी समय है...सच्चाई को समझे नहीं तो शतरंज की मोहरों की भांति इस्तेमाल कर पूंजीपतियों के दलाल इस देश से इन्सानियत ही खत्म कर देंगे ।
ना हम अन्याय करेंगे और ना सहेंगे....
जय संविधान जय भारत
(डिस्क्लेमर -उपरोक्त हिमांशु कुमार के निजी विचार और आरोप है, सोशल डायरी इनका ना समर्थन करता है और ना इनकी पुष्टि का जिम्मेदार है.)