मुसलमानों के खिलाफ हिन्दुत्ववादियो द्वारा बढती नफरत और बेगुनाहों के क़त्ल के बावजूद मुसलमानों में गैरमुस्लिमो के लिए मुसलमानों के दिलो में नफरत का माहौल नहीं बना सके सांप्रदायिक तत्व. एक गैरमुस्लिम महिला को उसके पति ने बिना तलाक घर से निकाल दिया. बेकुसूर महिला का उस गाँव में कोई ना होने के कारण उसको कई ठोकरे खानी पड़ी. गैरमुस्लिम बहन का हाल देखा नहीं गया तब मुसलमानों ने दिल के मरीज मासूम बच्चे के साथ मस्जिद में पनाह दी. बाद नमाज के एक मुस्लिम महिला ने उसे अपने घर पर पनाह दी.
मुसलमानों को इस बात की बखूबी जानकारी है की, सारे हिन्दू सांप्रदायिक नहीं है, सारे हिन्दू मुसलमानों के दुश्मन नहीं है. कुछ गिरोह है जो हिन्दू युवाओं के दिलो में मुसलमानों के खिलाफ जहर भर रहे है. उनकी संख्या उंगलियों पर गिनने जैसी है. हाल ही में हमने एक खबर प्रकाशित की थी गुजरात के एक हिन्दू व्यापारी ने दंगा पीड़ित मुस्लिम लडकियों का सामूहिक विवाह कराया था.देखिये विडियो क्या कहती है संगीता सिंह.