सिर्फ़ अज़ान ही नहीं मंदिर पर भी दिया सोनू निगम ने विवादित बयान; पढ़िए क्या कहा
आज देश भर में सोनू निगम के ट्वीट की चर्चा चल रही है! कुछ लोग सोनू निगम के ट्वीट को सिर्फ अज़ान से मुताल्लिक़ बता रहे हैं! लेकिन सोनू निगम ने सिर्फ अज़ान नहीं बल्कि मंदिर और गुरुद्वारे पर भी विवादित बयान दिया है!
क्या कहा सोनू ने…
सोनू निगम ने किया की वो किसी मंदिर या गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखते हैं की कोई मंदिर या गुरु द्वारा बिजली का इस्तेमाल करके लोगों को सुबह सुबह जगा दे! दूसरे ट्वीट में सोनू निगम ने यही बात अज़ान के बारे में भी कही है!
सोनू ने आगे लिखा कि जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, तब बिजली नहीं थी। फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे बातों की क्या जरूरत है।
इसके अलावा सोनू निगम ने ऐसी बातों को गुंडागर्दी बताते हुए आगे लिखा कि वह मंदिर हो या गुरुद्वारे के भी इस कदम को सपोर्ट नहीं करते है कि कोई भी बिजली का इस्तेमाल करके वे सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करें।
पढ़िए सोनू निगम के ट्वीट…