बेलगाम शहर मराठा मंडल इंजिनीरिंग के तलबाओं की पानी में डूब कर मरने की खबर आज दोपहर हासिल हुयी है.सभी छात्र मराठा मंडल काकति के है.आज ये दिल दहला देने वाली वारदात सावंतवाड़ी के मालवण बिच पर हुयी है.
काकति के नज़दीक मराठा मंडल कॉलेज के छात्रों ने घर में ये झूट कहा के हमारा स्टडी टूर है और हम पूना जा रहे.झूट का सहर लेकर ये तमाम सावंतवाड़ी के मालवण बिच पर पहुंच गए.बुध के रोज ये तमाम अफ़राद घरों से निकल कर शनिचर दोपहर मालवण बिच पर पहुंचे. बिच पर ही मज़ा ले रहे थे.समुन्दर की गहरायिओं का इन्हे अंदाज़ा नहीं हुआ और तक़रीबन ग्यारह तलबा डूब गए.किसी तरह किनारों पर तैनात रक्षक दल ने इनमे से तीन को बचा लिया लेकिन इनकी भी हालत बहोत नाज़ुक बताई जा रहे है.
मरनेवालों में अनिकेत,किरण खांडेकर,आरती चव्हाण,करुणा बर्डे,माया कोल्हे,और महेश है.नाज़ुक हालत में जो तलबा है उनके नाम संकेत गाड़वी,अनीता हनली,आकांक्षा गाडगे.है