Type Here to Get Search Results !

Click

नापाक मंशा और संप्रदायिक विचारो के साथ फिर उछाला लव जिहाद का मुद्दा - इशरत खान

फाइल फोटो
यूपी चुनाव करीब है बीजेपी के पास कोई मुद्दा नही है इसलिए फिर लव जिहाद का मुददा उछाल दिया आइए आज लव जिहाद के पीछे इनकी नापाक मंशा और संप्रदायिक विचार को उजागर करती हुँ जब भी संप्रदायिक तनाव और दंगों का माहौल मजबूत हुआ है तब-तब इस तरह के मिथक गढ़े गए हैं और उनके इर्द-गिर्द प्रचार हमारे सामने है इन प्रचारों में मुस्लिम युवकों को विशेष रूप से एक अपहरणकर्ता के रूप में पेश किया गया है और एक "कामुक" मुस्लिम की तस्वीर गढ़ी गई आप को बता दूं आर्य समाज, हिंदु महासभा के एक बड़े हिस्से ने मस्लिम गुण्डों द्वारा हिंदु महिलाओं के अपहरण और धर्मपरिवर्तन जैसे अनेकों कहानियां प्रचारित की भड़काऊ व लफ्फाजी भरे वक्तत्व दिए जिसमें मुसलमान द्वारा हिंदु महिलाओं पर अत्याचार कहानियां गढ़ी गई मुस्लमानों को बदनाम करने के लिए मुसलमानों द्वारा हिंदु महिलाओं के साथ ब्लात्कार, आक्रामक व्यवहार,अपहरण, बहलाना, फुसलाना, धर्मान्तरण औंर जबरन मुसलमान पुरूषों से हिंदु महिलाओं की शादियां की कहानियां रची गई खैर.....


औरतों का मुद्दा ऐसा है जिससे जाति को परे रख कर सभी हिंदुओं को लामबंद किया जा सकता है तो किया यह बात अलग है कि ऐसी कहानियां रचने वाले दुष्प्रचार करने वाले कभी महिलाओं का सम्मान नही किए होंगे ऐसा कोई दिन नही गुजरा होगा जिस दिन महिलाओं को हवस की नजर से नही देखा होगा क्या सच में हिंदु महिलाएं इतनी नादान होती हैं कि आसानी से बहला,फुसला ली जाती हैं या यह मान लें कि हिंदु महिलाओं का अपना कोई वजूद नही है अपनी कोई इच्छा नही हो सकती क्योंकि धर्म के ठेकेदार प्यार,रोमांस, लव मैरिज को धर्मांतरण के नजरिए से देखने लगते हैं मेरे ख्याल से लव जिहाद की शुरुआत जोधा और अकबर के विवाह से हुआ था छोड़िए इतिहास को वर्तमान देखती हुँ मुसलमानों के खिलाफ सबसे ज्यादा जहर उगलने वाले नेताओं की रिस्तेदारी मुस्लिम घराने से है मुस्लिम दामाद को पलकों पर बिठाया है
(1) विश्व हिंदु परिषद के नेता अशोक सिंघल ने अपनी बेटी की शादी मुख्तार अब्बास नकवी से किया है
(2) मुरली मनोहर जोशी ने अपनी बेटी की शादी शाहनवाज हुसैन से किया है
(3) देश के पीएम मोदी की भतीजी की शादी मुस्लिम से हुई है
(4) अडवाणी की बेटी ने अपनी दूसरी शादी मुस्लिम से किया है
(5) सुब्रमणियण स्वामी की बेटी सुहासिनी ने मुस्लिम से शादी किया है
(6) शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अपनी पोती की शादी मुस्लिम से की
(7) मुसलमानों के खिलाफ सबसे ज्यादा जहर उगलने वाला तोगड़िया की बहन से शादी करने वाला मुसलमान है जो बहुत रईस है और तोगड़िया के संबंध बहुत अच्छे हैं


इन सभी दामादों को जब यह पलकों पर बिठाकर रखते हैं तो आखिर लव जिहाद का दुष्प्रचार क्यों सच तो यह है का लव जिहाद के पीछे मुस्लिमों की छवि खराब करना संप्रदायिक तनाव, दंगा, उपद्रव ही मकसद है मेरा मानना है कि हर ब्लात्कार या जबरन धर्म परिवर्तन की छानबीन होनी चाहिए और अगर सच णें कोई दोषी पाया जाए तो दंडित किया जाए लेकिन इस तरह की घटिया हरकत नाकाबिले बरदास्त हो और मेरी नजर में ऐसे लोग सिंफ और सिर्फ दंगाई हैं और कुछ नही 
(इशरत खान एक फेसबुक यूजर है, वह बेबाकी से सोशल मीडिया पर लिखती है. यह उनके निजी विचार है)




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies