Type Here to Get Search Results !

Click

गलतियों से भरा पडा है google play पर उपलब्ध कुरआन : इस्लामिक आर्गेनाईजेशन

रिपोर्ट -शाजिया हफीज 
इस्तांबुल –मुस्लिमो की पाक किताब कुरान पर इंटरनेशनल इस्लामिक आर्गेनाईजेशन ने मुस्लिमो को आगाह किया है आर्गेनाईजेशन का कहना है कि गूगल प्ले और एप्पल स्टोर पर उपलब्द ऑनलाइन कुरान वर्जन (कुरान एप्लीकेशन )में बहुत सारी गलतियों की शिकायत मिली है जिसमे से आर्गेनाईजेशन ने कई शिकायते सही पायी है .

इंटरनेशनल इस्लामिक आर्गेनाईजेशन ने एक ब्यान ज़ारी कह कहा है कि कुरान की कई एप्लीकेशन में बहुत सारे लेटर गायब है और आयतों में काफी गलतिया है.आर्गेनाईजेशन ने पाया है कि कई आयतों में कई सूरते तक गायब है आर्गेनाईजेशन का कहना है इतनी सारी गलतिया जानबूझकर भी हो सकती है हो सकता है उन्जाने में हुई हो .


इंटरनेशनल इस्लामिक आर्गेनाईजेशन ने मुस्लिमो से अपील की है एप्लीकेशन के डाउनलोड करने से पहले या बाद में जांच ले कि कुरान का सही प्रारूप एप्लीकेशन में है या गलतिया है .
इंटरनेशनल इस्लामिक आर्गेनाईजेशन मुस्लिम वर्ल्ड लीग का सहयोगी संस्थान है इसकी स्थापना सऊदी अरब के जेद्दा में 2000 में की गयी थी जिसका मकसद कुरान को सही तरीके से हिफ्ज़ कराना है और साथ में सही तफसीर की मालूमात कराना है


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies