फाइल फोटो |
क्वींस डिस्ट्रिक अटॉर्नी ने बताया, “डेल्टा एयरलाइन की कर्मचारी राबिया खान जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थित अपने कार्यालय में बैठी थीं। तभी वोरसेस्टर निवासी रॉबिन रोड्स वहां पहुंचा।
रोड्स बोला, तुमने कुछ नहीं किया पर मैं तुम्हें पीटने जा रहा हूं। इसके बाद रोड्स ने मारपीट की। राबिया ने वहां से निकलने की कोशिश की तो उसने दरवाजा बंद कर दिया और चिल्लाने लगा, “इस्लाम, आइएस, अब यहां डोनाल्ड ट्रंप है। वह तुम सबसे छुटकारा पा लेंगे।