दिल्ली निवासी पसमांदा फ्रंट के राष्ट्रिय अध्यक्ष एडवोकेट जाहिद ताज जो बहुजन मुक्ति पार्टी के युवा विंग के राष्ट्रिय अध्यक्ष हुआ करते थे कुछ कारणों के चलते उन्होंने बीएमपी से इस्तीफा दे दिया था. काफी समय बाद सोच विचार कर उन्होंने जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी के निर्देश पर पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद माननीय केसी त्यागी के द्वारा पार्टी की सदस्यता गृहण की.
जाहिद ताज हमेशा से मजलूमों के हख के लिए लड़ते रहे है, और यह लड़ाई को आगे बढाने के लिए उन्होंने एक बहेतरीन प्लेटफार्म चुना. जाहिद ताज मजलूमों और बेसहाराओ के लिए एक उभरता हुआ युवा नेतृत्व है. पिछले विधानसभा में उन्होंने दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक मजलूमों के हख में आन्दोलन का जाल बिछाया था. लेकिन सही प्लेटफार्म ना मिलने के कारण वह कुछ दिनों के लिए रुक गए. अब जाकर उन्होंने यह फैसला लिया.