संघियों द्वारा बार-बार लगातार मुस्लिम हितैषी घोषित ममता बैनर्जी के पश्चिम बंगाल में हालात काफी नाजुक है. पुलिस के मौजूदगी में मुसलमानों पर कहर बरसाया जा रहा है. मुस्लिम लोग और महिलाएं काफी दरी हुई है. पत्थारो और लाठियों की बौछार हो रही है. पुलिस अपनी नाकाम कोशिसो में लगी है. शौकत अली नाम के आई डी से तिन विडियो फेसबुक पर अपलोड किये गए है एक एक विडियो को लाखो लोगो ने देखा अहि और इन वीडियोस पर हजारो कमेंट और शेयर भी आये है. लेकिन इसकी खबर अभी किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या प्रिंट मीडिया में दिखाई नहीं दे रही है. और ना ही इस विषय में गृह मंत्रालय या राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कोई बयान भी जारी नहीं किया है. इस खबर की पुष्ठी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की ओर से नहीं की गयी है.
मरवाटिकल, नैहाटी, जिला: 24 परगना पश्चिम बंगाल में मुसलमानों के साथ ज़ुल्म हो रहा है, मुसलमानो के घरों में आग लगाई जा रही है, घरों को तोड़ा जा रहा है, मुसलमानों को मारा जा रहा है और ये सब बंगाल की पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है, जैसा गुजरात में हुआ था लेकिन इतना सब होने के बाबजूद ममता बनर्जी सरकार के कान में जूं भी नहीं रेंग रहा है
ममता बनर्जी सिर्फ मुसलमानों को बेबकूफ बनाने के लिए नमाज़ पड़ने, हिजाब पहनने और उनके घरों में जाकर खाना खाने की नोटंकी ही कर सकती है आज मुसलमानो को उनकी ज़रूरत है लेकिन वो कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं
ये नाटक बहुत पुराना हो चूका है सदियों से कांग्रेस और दूसरी पार्टियां यही करके मुसलमानो के साथ धोखा करती चली आ रही है और हम चुपचाप तमाशा देखते चले आ रहे है |
ऐसे वक़्त पर #मजलिस की कमी पश्चिम बंगाल में काफी महसूस की जा रही है