नई दिल्ली, 20 जनवरी 2017
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने एक कुख्यात उल्फा आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आतंकी का नाम गगन हजारिका है. वह 2008 में प्रतिबंधित उल्फा संगठन में भर्ती हुआ था.
एनआईए की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उल्फा आंतकी गगन को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया है. बाद में उसे अदातल में पेश किया गया. जहां से उसे 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी से उल्फा की संदिग्ध गतिविधियों और उनकी आगे की योजनाओं के बारे में बहुत सी जानकारियां मिल सकती हैं.
अधिकारियों के अनुसार आतंकी गगन उल्फा के बडे उग्रवादियों से सीधे सम्पर्क में रहता था. वह अन्य उल्फा आतंकियों के साथ कई देशों की यात्रा भी कर चुका है. कई हमलों की योजना में उसका खासा योगदान रहा है.
पुलिस और जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि आतंकी गगन के पकड़े जाने से उल्फा के एक बडे हिस्से को नेस्तनाबूद करने में काफी मदद मिलेगी. एजेंसियां उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं. (आजतक से)