![]() |
तस्वीरे मीडिया फोटोग्राफर करणसिंह बैस द्वारा क्लिक की गयी है. |
नांदेड शहर की कई सड़के और ब्रिजो की हालात काफी खतरनाक हो गयी है. उपरोक्त तस्वीर हिंगोली गेट फ्लाई ब्रिज की है. इसी तरह के हालात से हाल ही में बना बाफना ब्रिज भी गुजर रहा है. रेलवे स्टेशन से लेकर देगलूर नाका से वाजेगांव तक जाने वाली सड़क ने भी अबतक काफी लोगो को मौत के घाट उताराक है. सिड्को फाटा से लेकर लातूर फटा जाने वाली रोड की हालात तो सबसे ज्यादा खतरनाक हो गयी है. कई सालो से इस सड़क का काम प्रलंबित था लेकिन कुछ दिनों पहले इसका काम शुरू किया गया लेकिन वह भी वैसे नहीं हो रहा है जैसे होना था.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उबैद हुसैन ने कई बार आरोप लगाया के टक्केवारी लेकर बनाई गयी है यह सड़के. गुत्तेदारो द्वारा सभीको टक्केवारी दे देकर जो बचता है उससे सडको के काम किये जाते है पैसा कम होने के कारण उत्कृष्ट काम नहीं हो पाता. नांदेड की समस्याओं के बारे में आये दिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पोल खोलने का अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान के चलते कई मोहल्लो की सडको और सफाई के काम को अंजाम दिया गया और आगे के काम करने का मनपा आयुक्त ने आश्वासन भी दिया है. आम आदमी पार्टी द्वारा चलाये जाए इस अभियान में नांदेड जिले के कई दिग्गज सामाजिक कार्यकर्ता भी उनका साथ देते नजर आ रहे है. जिसके चलते नांदेड की जनता का काफी फायदा होता दिखाई दे रहा है.
आईये देखते है सोशल मीडिया फेसबुक पर किसने क्या कहा
Ubaid Ba-Hussain
आदर्शवादी नांदेड में टक्के का खेल..
1. MLC का टक्का
2. गुत्तेदार नगरसेवक का टक्का
3. मनपा के बड़े डक्कारु 10% उपायुक्त+ 90% गुत्तेदार का टक्का
4. आखिर गुत्तेदार जो ईमानदारी से काम करना चाहता है उसके पास बचता ही क्या है और इस में ऐसा ही बेकार काम होता है..
5. बाद में ऐसे गढ़ो को भरने के लिए फिर से नया टेंडर और फिर से टक्के का खेल..
आदर्शवाद से आज़ादी..👍
हक़ है हमारा आज़ादी..👍
तुम कुछ भी करलो......👍
हम लेके रहेंगे आज़ादी
Naeem Khan
नगर पालिका के इंजिनियर को भी माल नही मिला तो टेंडर की फाइल में रंग बिरंगी गलती बातके फ़ाइल कैंसल करते
जब की टेंडर निविदा के हिसाब से भरे जाते है।
Santosh Gavhanepatil
इलेक्शन में पैसा लगाओ और बादमे पैसा निकालो बस यही नांदेड की गंदी पॉलिटिक्स है । इसमें सारे नगरसेवक सभी पक्ष के MLA , MLC , MP साहब सामील है ।
Haroon Ansari
Bro the this situation is all over nanded specially old city
Mohammad Quasim
भ्रष्टाचार मुक्त नांदेड़ जब तक नही बन सकता जब तक आदर्श मुक्त नांदेड़ ना हो
Ubaid Ba-Hussain
बिलकुल सही कहा कासिम आपने
पर बदलाव ज़रूरी है