नांदेड शहर की देशमुख कॉलोनी का हसीन और आदर्श मंज़र इस इलाके में कांग्रेस के नगरसेवक है. जब की नांदेड मनपा पर कांग्रेस का ही कब्जा है. लेकिन कांग्रेस अपना फर्ज और अपने वादे निभाने में नाकाम रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी दिनों से सफाई अभियान चला रहे है. 'आप' कार्यकर्ताओं ने पिछले कई दिनों में नांदेड सिटी के स्वच्छता की कई इलाको में जाकर पोल खोली है. और कई इलाको में मनपा अधिकारी एवं कर्मचारियों को सफाई करने पर जोर दिया और कई इलाके साफ़ किये गए है.
इस बात से पता चलता है की, नांदेड की मनपा कितनी सुस्त हो गयी है. सफाई करने के लिए भी आन्दोलन और धरना की जरुरत पड़ रही है. तो और कितने काम ऐसे होंगे जो प्रलंबित होंगे इस तरह का प्रश्न जनता में निर्माण हो रहा है.
पिछले पांच साल से अव्वाम परेशान आम आदमी पार्टी ने कमिशनर से फिर लगाई गुहार कॉमिशनर ने उपायुक्त से कहा इस इलाके का काम क्यों नहीं करते ? काम आठ दिनों मे शुरू करने का आम आदमी पार्टी को दिया वादा. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया की, अगर काम नहीं हुआ तो अब इस बार आरपार का आन्दोलन किया जाएगा.