यह पढ़ना ना भूले - Click Here
भारत के तेलंगाना राज्य का एक हिन्दू भारतीय नागरिक जोकि सऊदी अरब में जिसको मौत की सजा सुनाई जा चुकी थी. जिसपर दया करते हुए सऊदी के एक बिसनेसमैन ने उसके मुआवज़े की १,3 मिलियन रियाल की रकम अदा कर उसको सजा से मुक्त करा दिया.
यह पढ़ना ना भूले - Click Here
भारत के तेलंगाना राज्य का एक हिन्दू भारतीय नागरिक जोकि सऊदी अरब में जिसको मौत की सजा सुनाई जा चुकी थी. जिसपर दया करते हुए सऊदी के एक बिसनेसमैन ने उसके मुआवज़े की १,3 मिलियन रियाल की रकम अदा कर उसको सजा से मुक्त करा दिया.
तेलंगाना राज्य के निज़ामाबाद ज़िले की संसद ने देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस मामले पर बात की थी जिसके बाद सऊदी के बिसनेसमैन आवद बिन गुरया अल्समी पिछले आठ सालो से सऊदी अरब की जेल में कैद और फांसी का इन्तिज़ार कर रहे भारतीय नागरिक लमबीदरी के लिए ब्लड मनी अदा कर उसको आज़ाद करा लिया.
शुक्रवार को लमबीदरी के परिजनों को खबर दी गयी कि वह 10 से 20 दिन में भारत वापस आजायेगा. लमबीदरी को नौ साल पहले सऊदी सुरक्षा बालो द्वारा हिरासत में लिए गया जिसके बाद दोषी पाए जाने पर उसको फांसी की सजा दे दी गयी थी.