नई दिल्ली (5 दिसंबर):चैन्ने के अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की सीएम जयललिता के बारे में अपोलो की तरफ से जारी एक बुलेटन में जारी किया है कि उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। अपोलो अस्पताल ने यह भी कहा है कि लोकल मीडिया ने अम्मा के निधन की जो खबर चलाई थी, वह गलत थी।
इसी के साथ एमडीएमके दफ्तर में लगा झंड़ा पहले झुकाया गया, लेकिन अपोलो की तरफ बयान आने के बाद उसे फिर से उठा दिया गया है।
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एआईएडीएमके के एमएलए को अपोलो हॉस्पिटल बुलाया गया, जिसके बाद पन्नीरसेल्वम को उत्तराधिकारी घोषित करने के लिए एमएलए को एफिडेविट पर साइन करने को कहा गया है।
अपोलो अस्पताल ने भी कहा है कि उनकी हालत गंभीर है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम-ईसीएमओ पर रखा गया है। आपको बता दें कि 74 दिनों में उन्हें दूसरी बाद दिल का दौरा पड़ा है।
चेन्नई में सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सरकार में नंबर दो पन्नीर सेल्वम ने हॉस्पिटल में ही कैबिनेट की मीटिंग की। अस्पताल के बाहर जयललिता समर्थकों की भारी भीड़ है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से फोर्स तैयार रखने को कहा है।