दैनिक सोशल डायरी के सभी पत्रकारों को निलंबित कर उनके कार्ड वापिस ले लिए
गैरकानूनी कार्य करने की मिली गुप्त सुचना
नांदेड, कुछ दिनों से दैनिक सोशल डायरी के शुभचिंतको द्वारा अखबार की बदनामी होने जैसे कार्य कुछ पत्रकारों द्वारा किये जाने की सूचनाये मिलने के कारण महाराष्ट्र के सभी पत्रकारों को निलंबित कर उन सभी के आईडी कार्ड वापस ले लिए गए है. जिन पत्रकारों ने म्हणत और लगन से जनहित के लिए कार्य किया है उन्हें फिर से उसी पद पर रखा जाएगा. और जल्द ही केंद्र सरकार के नए कानून के अंतर्गत आईकार्ड जारी किये जायेंगे. कुछ जिलो में दैनिक सोशल डायरी के डुप्लीकेट कार्ड इस्तेमाल की भी जानकारी प्राप्त हुई है, लेकिन डुप्लीकेट कार्ड का इस्तेमाल करने वालो के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है. कुछ रिपोर्टर गैरकानूनी कार्य करते हुए देखे जाने पर शुभचिंतको द्वारा सूचनाये प्राप्त हुई है. उक्त सुचना देने वाले सरकारी अधिकारी/कर्मचारी/डॉक्टर होने की वजह से उनके नाम प्रकाशित नहीं किये जा सकते. अखबार की बदनामी ना हो इसलिए सभी पत्रकारों के आईडी कार्ड वापस ले लिए गए है. किसी को भी दैनिक सोशल डायरी का पत्रकार बताकर गैरकानूनी कार्य करता कोई भी व्यक्ति नजर आये तो करीबी पुलिस थाणे से संपर्क करे.
नोट- गैरकानूनी कार्य करने वाले पत्रकारों के लिए सोशल डायरी के संपादक, प्रकाशक तथा मालक जिम्मेदार नहीं है.
-संपादक