सपा के सीनियर लीडर और अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके ओमपाल सिंह नेहरा ने कहा कि छह माह पहले मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री अखलेश को पद से हटाना भी चाहते थे.
उन्होंने यह भी कह डाला कि सीएम अखिलेश और गायत्री प्रसाद प्रजापति में कोई डील हुई है जिसके बाद मामला दब गया .
पूर्व मंत्री ने सपा सरकार पर इलज़ाम लगाया है क़ि मुजफ्फरनगर में दंगा जो हुआ था वह सरकार ने ही कराया था, ताकि पश्चिमी यूपी में मुस्लिम और जाट गठजोड़ को तोड़ा जा सके और मुस्लिमों का चैम्पियन बना जा सके.
पूर्व मंत्री ने कहा कि 40 सालों तक मुलायम सिंह से उनका राजनैतिक नाता रहा है पर अब उन्होंने बेहद दुखी होकर सपा छोड़ दी है. (headline24 साभार)