NEW DELHI: पुराने 500 के नोट को बदलने के बाद केंद्र सरकार अब चेकबुक में भी बड़ा बदलाव करने जा रही हैं।
कहा जा रहा है कि नोटबंदी के बाद कालेधन पर पूरी तरह से नकेल कसने को प्रतिबद्ध केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि किसी भी तरीके से फिर से देश में ब्लैक मनी जमा हो पाए।
साथ ही देश में लेनदेन में इस्तमाल होने वाले हर पैसे की जानकारी हो। इसलिए सरकार सभी खाताधारकों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले चेकबुक को भी आधार कार्ड से जोड़ने जा रही हैं।
आपको यह बता दें कि अब बैंकों से जितने भी चेकबुक खाताधारकों को जारी किए जाएंगे।
उन सभी पर संबंधित खाताधारक का आधार नंबर लिखा होगा। इस मामले में कुछ अधिकारियों का ऐसा मनना हैं कि आधार नंबर लिखी चेकबुक जारी हो जाने के बाद सरकार को बड़ा फायदा होगा।
उनके मुताबिक आधार नंंबर की मदद से लेन-देन करने वाले शख्स की जानकारी बैंक और आयकर विभाग के पास पहुँच जाएगी।