|
यूपी चुनाव- मुसलमानों को मारो और नौकरी पाओ, सपा सरकार का ऐलान -अहेमद कुरेशी
October 08, 2016
0
देश में सभी राजनैतिक दल यूपी चुनाव को जितने के लिए कुछ ना कुछ राजनीति करते दिखाई दे रहे है. कोई पकिस्तान-चीन तो कोई सर्जिकल अटैक, तो कोई ब्राम्हणवाद के खिलाफ. लेकिन सभी में एक बात सामान पायी जाती है. सभी पार्टिया सिर्फ मुस्लिम विरोधी माहौल बनाने में जुटी है. मुस्लिमो को डराकर वोट हड़पने की साजिश के अलावा और कुछ नहीं है. कोई मुसलमानों को ब्राम्हणों से डरा रहा है तो कोई आरएसएस से, कोई व्हीएचपी से तो कोई गोरक्षक दल तो कोई बजरंग दल से सारे राजनैतिक पार्टिया किसी ना किसी रास्ते सिर्फ मुसलमानों में डर का माहौल बनाने में जुटे है. देश के विकास की कोई बात नहीं करता ना कोई आम जन के बारे में बात करता है. गौरतलब है की मीडिया भी मुस्लिम विरोधी गतिविधियों को हवा देने के लिए कमर कसा हुआ है. ऐसे में मुसलमानों में डर का माहौल बना हुआ है..
-अहेमद कुरेशी
प्रदेशाध्यक्ष, रिहाई मंच, महाराष्ट्र
हाल ही में बिसहाडा के अखलाख की हत्या करने वाले की नैसर्गिक मौत हुई है. मृत के लाश को लेकर हिन्दुत्ववादी संगठन अपनी राजनीति कर रही है और नैसर्गिक मौत से मारे गए अखलाख के हत्यारोपी रवि को शहीद का दर्जा देकर एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग हिंदूवादी संगठनाओ द्वारा की जा रही है. लाइव इंडिया डॉट लाइव में प्रकाशित खबर के अनुसार बताया जा रहा है की, हिंदूवादी नेताओं ने बिसहाडा में मुसलमानों को जड़ से ख़त्म करने का ऐलान किया है. बिसहाडा में फिलहाल सांप्रदायिक तनाव का माहौल है. कई मुस्लिम लोग गाँव छोड़कर जाने को मजबूर है. 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों की आरोपी साध्वी ने वहां विरोध कर रहे लोगों को संबोधित किया है और रविन सिसोदिया की मौत का बदला लेने के लिए लोगों को उकसाया है। पुलिस की मौजूदगी में ही कपिल भाटी नाम के एक अन्य स्थानीय नेता ने भी हिन्दुओं को सिसोदिया की मौत का बदला लेने का आह्वान किया है।
गौरतलब है की, रवि की मौत किडनी के फेल होने से हुई है ना की उसे किसी मुस्लिम ने मारा. फिरभी हिंदूवादी उसकी मौत का बदला मुसलमानों के खून से लेने का ऐलान कर रहे है. इतना सब कुछ होने के बावजूद सपा सरकार ने अखलाख के हत्यारोपी रवि को 20 लाख रुपये मुआवजा और पत्नी को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. सपा द्वारा 20 लाख रुपये सरकारी नौकरी
सोचने वाली बात यह है की सपा सरकार यह बताना चाहती है की, "कोई मुसलमान को मारता है तो उसको लाखो रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी मिलेगी" ऐसे में हर कोई लाखो रुपये और सरकारी नौकरी पाने के लिए मुसलमानों को मारने की कोशिस जरुर करेगा. और ऐसा ही होगा.
रिहाई मंच के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया की सपा सरकार मुसलमानों को मारने के लिए 20 लाख रुपये और सरकारी नौकरी की सुपारी दे रही है. और गैरमुस्लिमो को हात्यारा बनाने की साजिश कर रही है.
नोएडा। बिसाहड़ा में चार दिन से जारी तनाव शुक्रवार को समाप्त हो गया। भाजपा विधायक संगीत सोम और सांसद महेश शर्मा की मध्यस्थता में ग्रामीणों और जिले के आलाधिकारियों की बैठक के बाद ग्रामीण मान गए। बैठक में अधिकारियों ने ग्रामीणों की सभी मांगों को मानते हुए रवि के परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से 20 लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया। हालांकि, कुछ ग्रामीण अभी भी इस फैसले से सहमत नहीं हैं। फिलहाल रवि के शव के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
रवि की मौत के चौथे दिन ग्रामीण शव के अंतिम संस्कार के लिए मान गए। ग्रामीणों द्वारा बनाई गई ग्यारह सदस्यीय कमेटी के साथ बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक संगीत सोम, हिंदू नेता साध्वी प्राची और जिले के आलाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार की ओर से रवि के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा और रवि की बेटी की पूरी पढ़ाई का खर्चा डीएम एनपी सिंह वहन करेंगे। इसके साथ ही रवि को पत्नी को प्राइवेट नौकरी का आश्वासन भी दिया गया।
साथ ही अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द अखलाक के भाई जान मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, डीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर जेल में बंद किसी भी आरोपी को प्रताड़ित किया जाता है तो वे सीधे उनसे शिकायत कर सकते हैं। वे उस मामले में तुरंत संज्ञान लेंगे। इन सबके अलावा भाजपा नेता संगीत सोम और डॉ. महेश शर्मा ने अपनी तरफ से पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से ये भी कहा कि अगर वे चाहें तो मामले में सीबीआई जांच भी करवा सकते हैं। वे इसके लिए स्वतंत्र हैं।
अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू
बैठक के बाद रवि के शव के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शाम पांच बजे तक रवि के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। इधर कमेटी के इस फैसले को लेकर कुछ ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना है कि मुआवजा नाकाफी है जिस तरह से अखलाक के परिवार को मुआवजा दिया गया था। रवि के परिवार को भी उतना ही मुआवजा दिया जाए।