Type Here to Get Search Results !

Click

अक्तूबर बना कैनडा का "इस्लामिक महीना"

ओंटारियो- कनाडा ने ईस्लाम की जानकारी ,तहजीब और तारिख समझने के लियें अक्टूबर के महीने को इस्लामिक हेरिटेज महीना घोषित करने का एलान किया है .

कैनेडियन प्रेस के अनुसार NDP की लीडर एंड्रिया होर्वाथ ने ओंटारियो की असेंबली में एक प्राइवेट मेम्बेर्स बिल का प्रपोजल रखा था जिसे आम राय से मान लिया गया.



होर्वाथ ने इस बारे में मीडिया को बताते हुए कहा कि इस्लामोफोबिया से लड़ने के लिए ये एक अच्छा तरीक़ा हो सकता है. उन्होंने अपने बयान में हाल ही में हैमिलटन शहर की एक मस्जिद में आग लगाने की वारदात का ज़िक्र भी किया.
आपको बता दे कनाडा इस्लामिक इतिहास के महीने को 2007 से मना रहा है. इंटरनेशनल डेवलपमेंट एंड रिलीफ आर्गेनाईजेशन की प्रवक्ता फ़रीन ख़ान ने कहा इस बारे में बोलते हुए कहा कि मुसलमानों द्वारा की गयी अच्छी बातों को दुनिया के सामने लाना बहुत ज़रूरी है.



(रिपोर्ट – अरगवान रब्बही हैडलाइन24)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies