हम जनता के रोजी, रोटी और इज्जत से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे
योजना यही थी ,
कि सब लोग सिर्फ युद्ध की चर्चा करें ,
और बात युद्ध से होती हुई मुसलमानों की गद्दारी पर आ जाये ,
और आने वाले चुनावों मे वोटर सारी समस्यायें भूल जाये ,
और फिर अमित शाह भाषण मे कहे कि अगर आप भाजपा को वोट नहीं देंगे तो पाकिस्तान मे पटाखे फूटेंगे ,
और फिर पाकिस्तान के खिलाफ तैयार करे गये नफरत भरे माहौल मे जनता भाजपा को वोट दे देगी,
योजना यह भी है कि ,
कि सभी लोग बेरोजगारी , दलितों पर हमलों , छात्रों पर हमलों , आदिवासियों की हत्याओं पर बात करना बन्द कर दें ,
और चिन्ता की बात यह है कि योजना सफल भी हो रही है ,
फेसबुक पर भी यह साफ दिखाई पड़ रहा है ,
दलितों, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के आधिकारों और सामाजिक न्याय पर लिखने वाले कई मित्रों की वाल पर लाइक्स, शेयर और कमेन्ट की संख्या घट गई है ,
ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर युद्ध की खबरों मे रूची ले रहे हैं ,
यही भाजपा की योजना थी,
कि लोग सिर्फ युद्ध के बारे में सोचें , और बात करें ,
दूसरे मुद्दों को लोग भूल जायें और उनकी कोई चर्चा ना करें ,
लेकिन लोगों की फिक्र करने वाले लोगों की जिम्मेदारी ऐसे वख्त मे बढ़ जाती है ,
हमे राजनीति को असली मुद्दों पर खींच कर लाना है ,
हम जनता के रोजी, रोटी और इज्जत से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे