किसानो के आत्महत्याओं की वारदाते दिन-ब-दिन बढती ही जा रही है. कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. क्यूंकि सरकार फिलहाल मीडिया में सुर्खियाँ बटोरने का काम कर रही है. लाखो किसानो ने आत्महत्याए की है लेकी सरकार अभी जागी नहीं. कब जागेगी पता भी नहीं.
पंजाब में एक किसान अपने बेटे संग आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. लोकसंघर्ष पत्रिका के सम्पादक रणधीरसिंह सुमन द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार.
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में कर्ज में डूबे एक किसान ने अपने 5 साल के बेटे के साथ नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि इस किसान पर 10 लाख रुपये का कर्ज था, जिसे लेकर वह तनाव में था. धान की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है, लेकिन किसानों में हताशा लगातार बढ़ रही है. मृतक की पहचान जसंवत सिंह के रूप में हुई है.
मृतक के चाचा ने बताया कि जसवंत खेतीबाड़ी करता था. उसकी फसल बर्बाद हो गई थी, जिसकी वजह से वह तनाव में था. लेकिन यह अंदाजा नहीं था कि वह आत्महत्या कर लेगा. परिवार में अब उसकी पत्नी और 12 साल की बेटी है, जिनके ऊपर अब 10 लाख रुपए का बोझ है. बेटी की बढ़ाई में मदद के लिए पत्नी ने सरकार से गुजारिश की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जसवंत ने बेटे जसकरण को गोद में लेकर नहर में छलांग लगा दी. वह बेटे को बाजार घुमाने की कहकर ले गया था. लेकिन जब देर तक न लौटा तो उनकी तलाश शुरू हुई.
If you are unable to view this mailer, please click here |
| |
*Terms & Conditions apply.Interest earned on Savings Account balances up to Rs. 10,000 is exempt from tax u/s 80 TTA of Income Tax, 1961. |