बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कल रात हुए सर्जिर्ककल स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री और भारतीय सेना को बधाई दी है. प्रेस वक्तव्य में उन्होंने कहा की, सर्जिर्ककल स्ट्राइक के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। हमारी बहादुर सेना ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए 8 माह में 20 हमले जो आतंकवादियों द्वारा किए गए, उनको निरस्त किया और 117 आतंकवादियों को मार गिराया। कल रात की सर्जिकल स्ट्राइक में पीओके में चल रहे आतंकवादियों के लाउचिंग पैड और ट्रेंनिंग कैम्पस को सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से नष्ट कर सेना ने अप्रतीम बहादुरी और साहस का परिचय दिया है। मैं सेना की वीरता, देशभक्ति और हौसले को सलाम करता हूँ
और उन्होंने कहा की, पहली बार इतनी भारी मात्रा में आतंकवादियों का नुकसान करने के बाद एक भी सेना के जवान के शहीद हुए बगैर जो सफल सर्जिकल स्ट्राइक किया है वह हमारी सेना की वीरता, क्षमता, देशभक्ति एवं साहस का परिचायक है। आतंकंकवाद के खिलाफ चल रही इतनी लम्बी लड़ा़ई के बाद पहली बार आतंकंकवाद के ब्रीडिंग सेंटर को नुकसान पहुँचाकर आतंकंकवादियों को स्पष्ट जवाब दिया गया है। आज हर भारतीय भारत की सेना पर गर्व करता है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ लड़ा़ई में भारतीय अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है। मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः एक बार आतंकवाद के खिलाफ लड़ा़ई में आतंकवाद को परास्त करने के लिए जो कदम उठाया है उसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ ।