नई दिल्ली। गोरक्षा हिंदू दल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। ताजा जानकारी ग्रेटर नोएडा की है। यहां गोरक्षा हिंदू दल ने नवरात्र में मीट की दुकानें बंद करने की मांग की है। गोरक्षा दलों न सिर्फ मीट की दुकान बंद करने की मांग कर रहे हैं बल्कि चेतावनी भी दे रहे हैं कि या तो लोग खुद दुकानें बंद करें वरना हम खुद बंद कर देंगे। आपको बता दें इससे पहले गोरक्षा हिंदू दल ने सावन में भी दुकानें बंद करने का फरमान सुनाया था।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गोरक्षा हिंदू दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के कई क्षेत्रों में बिक रहे मांस, मछली की दुकानों को बंद करने की मांग की है। गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में सीएमओ को ज्ञापन भी सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के कई ईलाकों में मांस और मछली की अवैध दुकानें संचालित की जा रही हैं।
कार्यकर्ताओं ने कहना है कि दो-तीन दिनों में नवरात्र शुरू हो जाएगी। व्रत और पूजन में दुकाने खुली होने की वजहों से लोगों को परेशानी होती है। धार्मिक स्थलों के पास ही ये दुकानें हैं।