Type Here to Get Search Results !

Click

सीरिया पर इस्त्रईली आतंकवादियों द्वारा लगातार रासायनिक हमले जारी

Add caption
उत्तरी सीरिया में आतंकी गुट दाइश ने सीरियाई सेना को एक बार फिर रासायनिक हमले का निशाना बनाया है।

इरना की रिपोर्ट के अनुसार दाइश ने बुधवार को उत्तरी सीरिया के रक़्क़ा प्रांत में असरिया-तबक़ा राजमार्ग पर सीरियाई सेना पर रासायनिक गैस युक्त रॉकेटों से हमला किया जिसके चलते कई सीरियाई सैनिकों की हालत बिगड़ गई और उनका दम घुटने लगा। दाइश के इस रासायनिक हमले के बाद सीरियाई सेना को असरिया-तबक़ा राजमार्ग से पीछे हटना पड़ा। सीरियाई सेना ने तबक़ा सैन्य एयरपोर्ट जाने वाले असरिया के रास्ते और रक़्क़ा शहर पर रूस की वायु सेना के सहयोग से दो जून को कार्यवाही शुरू की थी और इस कार्यवाही में उसने कई क्षेत्रों को आतंकियों से मुक्त करा लिया है।

उत्तरी सीरिया के हलब प्रांत में भी सीरिया के लड़ाकू विमानों ने कई क्षेत्रों में आतंकवादी गुटों के ठिकानों पर हमले किए जिनमें दर्जनों आतंकी मारे गए। सीरिया के युद्धक विमानों ने तुर्की से मिलने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में भी आतंकियों की सप्लाई लाइनों को निशाना बनाया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies